खैरागढ : घरवालो को बिना बताए दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने गया युवक नदी में डुबने से मौत…

खैरागढ़ – शनिवार दोपहर आमनेर नदी में डूबे युवक का शव घटना के दूसरे दिन 15 घंटे बाद रविवार सुबह गहरे पानी में मिला।

Advertisements

जिम से सीधे निकलकर घरवालो को बिना बताए दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने कुकरा पाठ गए 18 साल का युवक पीयूष आर्या शनिवार को मौज मस्ती के चलते मंदिर के बाजू से बहने वाली आमनेर नदी की गहराई में चला गया जहां पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद देर रात तक नगर सेना की टीम और गोताखोरों का दल शव को तलाशने मे लगा रहा

लेकिन दल को सफलता सुबह मिली जब नगर सेना के गोताखोर ने लगभग बीस फुट की गहराई में गोता लगाया तो शव तलहटी पर दिखा जिसके बाद पूरी टीम ने काफी मशक्कत कर शव को बाहर निकाला। गहरे पानी मे 15 घंटे से ऊपर डूबे रहने के कारण शव के कान, होंठ और नाक को मछलियों ने नोच लिया था। निजी वाहन से शव को सिविल अस्पताल लगाया गया जहां पीएम बाद शव परिजनों को सौंपा गया। दोपहर बाद अमली पारा मुक्तिधाम मे अंतिम संस्कार हुआ।

सिविल लाइन निवासी अजय आर्या का 18 साल का बेटा पीयूष आर्या शनिवार दोपहर बारह बजे के आसपास जिम से निकलकर अपने चार दोस्तो अभय, अंशुमन, सुजल और श्रेयांश के साथ चंगुर्दा से कुछ आगे कुकरापाठ पास पिकनिक मनाने गया था जिसकी जानकारी उसने घरवालो को भी नही दी थी।

दोपहर दो बजे के आसपास नदी में उतरकर वह आगे बढ़ गया साथ गए दोस्तो ने उसे आगे बढने से मना किया लेकिन पीयूष अपनी धुन मे चलते चलते घुटने से कमर तक उसके बाद अचानक गहराई ज्यादा होने के कारण डूबने लगा। चिल्लाने के बाद भी तैरना नही जानने के कारण कोई दोस्त उस तक नही पहुंच पाया और पीयूष गहरे पानी मे डूबता चला गया।

इकलौता था पीयूष

देर शाम डरे सहमे दोस्त ने घटना की जानकारी घरवालो को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस सहित परिजन पहुंचे और तैराकों को पानी मे उतारा लेकिन बरसाती नाले के रूप मे तेजी से बह रहे कुकरा पाठ से गुजरने वाली आमनेर नदी में पीयूष के शव का पता नहीं चल पाया पर सुबह टीम को सफलता मिली और लाश मिल गई।

गौरतलब है कि पीयूष घर का इकलौता बेटा था उससे दो छोटी बहने है। भाई बहन के अटूट स्नेह वाले रक्षा बंधन पर्व के एक सप्ताह पहले ही इस भरी विपदा से बहने सकपका गई है जबकि परिवार सहित पूरा समाज स्तब्ध है।