*राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर भारत स्काउटस एवं गाइड्स के रोवर रेंजर द्वारा जीवन परिचय संगोष्ठी एवं स्वच्छता जागरूकता रैली का किया गया आयोजन*
राजनांदगांव 03 अक्टूबर 2024। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर भारत स्काउटस एवं गाइड्स शाखा राजनांदगांव द्वारा ऊर्जा शिक्षा उद्यान पार्क गौरव पथ एवं पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी शासकीय उच्चतर माध्यम विद्यालय राजनांदगांव में जीवन परिचय संगोष्ठी एवं स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
राज्य उपाध्यक्ष स्काउट गाइड श्री राजेन्द्र गोलछा, जिला मुख्य आयुक्त श्री महेश खण्डेलवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट श्री आदित्य खरे के मार्गदर्शन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के रोवर रेंजर द्वारा स्वच्छता श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। श्री महेश खण्डेलवाल ने आदर्श अहिंसा परम धर्म एवं जय जवान जय किसान नारे से देश व समाज को नई दिशा प्रदान करने वाले महापुरूषों को सादर नमन करते हुए उनके आदर्शों से अवगत कराया और उनके आदर्शों पर चलकर युवा वर्ग को जीवनमार्ग सफल बनाने कहा।
उन्होंने स्काउट गाइड रोवर रेंजर को स्वच्छता अपनाने एवं अपने पड़ोसियों को स्वच्छता हेतु प्रेरित करने कहा। कार्यक्रम में महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल, वेसलियन स्कूल, पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी शासकीय उच्चतर माध्यम विद्यालय, डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानपुरी के स्काउट गाइड रोवर रेंजर सहित स्काउटर गाइडर श्री तिलेश्वर बघेल,
श्री जीपी नेताम, श्री नीरेन्द्र नीलम साहू, श्रीमती सोमिन साहू, श्रीमती शिरीन कौसर, श्रीमती श्यामा झा, श्रीमती सरिता साहू, श्रीमती अर्चना नेताम, संयुक्त सचिव विकासखंड स्काउट गाइड श्री देवेंन्द अम्बादे, जिला सचिव श्री मयूख श्रीवास्तव की सक्रिय सहभागिता रही।