बुरगुम के ग्रामीणों से रूबरू होकर निःशुल्क राशन वितरण सहित पेयजल उपलब्धता की ली जानकारी
दंतेवाड़ा- कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा और पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने जिले के कुआकोंडा ब्लॉक अंतर्गत दूरस्थ पोटाली-बुरगुम ईलाके में सड़क तथा पुलिया निर्माण कार्य का जायजा लिया और अरनपुर-पोटाली के मध्य निर्मित किये जा रहे पुलिया निर्माण की अद्यतन प्रगति पर सन्तोष व्यक्त किया। वहीं बुरगुम पुजारीपारा में नवनिर्मित उचित मूल्य दुकान सह गोदाम का अवलोकन किया और उक्त उचित मूल्य दुकान में जून महीने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल एवं अन्य जरूरी सामग्री सहित भारत सरकार के द्वारा निर्धन परिवारों को दी जाने वाली अतिरिक्त चावल का भी भण्डारण किये जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। इस दौरान कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा और पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव सहित सीईओ जिला पंचायत श्री सच्चिदानंद आलोक ने बुरगुम में ग्रामीणों से रूबरू होकर राशन कार्डधारी परिवारों को दो महीने का निःशुल्क चावल एवं नमक वितरण के बारे में पूछा। वहीं बगैर राशन कार्ड वाले जरूरतमन्द लोगों को निःशुल्क राशन की उपलब्धता के सम्बंध में जानकारी ली। इसके साथ ही गांव में पेयजल व्यवस्था के बारे में पूछा और सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत पेंशन प्रदाय की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि राशन कार्डधारी परिवारों को दो माह का चावल एवं नमक निःशुल्क दिया गया है। इसके साथ ही रियायती दर पर शक्कर और चना भी प्रदान किया गया है। वहीं गांव के जरूरतमन्द लोगों को ग्राम पंचायत द्वारा निःशुल्क राशन एवं अन्य खाद्य सामग्री दिया गया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक संगठनों की मदद से राशन किट भी प्रदान किया गया है। इस मौके पर कलेक्टर और एसपी ने ग्रामीणों को मास्क का वितरण कर उन्हें उपयोग करने की समझाईश दी। वहीं सोशल डिस्टेंस के बारे में बताते हुए ग्रामीणों को एक-दूसरे से तीन फीट की दूरी में रहने और अपने हाथों को साबुन से समय-समय पर धोने का परामर्श दिया। इस दौरान एसडीओपी किरन्दुल श्री देवांश राठौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।