छग में बड़ा रेल हादसा : कोयले से लदी मालगाड़ी के 17 डिब्बे पलटे…

बिलासपुर , छत्तीसगढ़ में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। बिलासपुर कटनी रेल रूट पर हुए रेल हादसे में कोयले से लदी मालगाड़ी के इंजन सहित 17 डिब्बे पलट गए हैं। मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही थी। इस हादसे में ओएचई तार और सिग्नल के खंबे क्षतिग्रस्त हो गए। 

Advertisements

रेलवे बचाव दल और स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। अप और डाउन दोनों रूट का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। इस हादसे में रेलवे को करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर निकलकर सामने नहीं आई है। 

बिलासपुर कटनी रेल रूट पर हुआ रेल हादसा कोयले से लदी मालगाड़ी के इंजन सहित 17 डिब्बे पलटे
बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही थी मालगाड़ी ओएचई तार और सिग्नल के खंबे भी हुए क्षतिग्रस्त भनवारटंक रेल्वे स्टेशन पर हुआ हादसा
हादसे में रेल्वे को करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका रेल्वे बचाव दल और स्थानीय पुलिस भी पहुँची घटना स्थल अप और डाउन दोनों रूट पर आवागमन हुआ पूरी तरह से प्रभावित