छत्तीसगढ़ राज्य की भौगोलिक सीमा रेखा

छत्तीसगढ़ राज्य एक भू- आवेष्ठित राज्य है।

Advertisements

छत्तीसगढ़ की आकृति -: समुद्री घोड़े के समान है।
छत्तीसगढ़ की सीमाय (7 ) राज्यो की सीमा को छूती है, ये राज्य है
उत्तर प्रदेश,झारखंड,उड़ीसा, तेलंगाना, महाराष्ट्र मध्यप्रदेश ,तेलंगाना

छत्तीसगढ़ प्रदेश का सीमावर्ती राज्य ।
पूर्व में उडीसा, दक्षिण में आंध्रप्रदेश, तेलगाना दक्षिण पश्चिम में महाराष्‍ट्र, पश्चिम में मध्‍यप्रदेश, उत्‍तर पूर्व में झारखंड,
उत्‍तर में उत्‍तरप्रदेश

उड़ीसा राज्‍य के साथ सर्वाधिक लंबी सीमा बनाता है तथा आन्ध्र प्रदेश के साथ सबसे कम सीमा बनाता है
छत्तीसगढ़ की सबसे अधिक अंतर्राज्यीय सीमा वाला जिला बलरामपुर ।
छत्तीसगढ़ की सबसे कम अंतर्राज्यीय सीमा वाला जिला धमतरी ।
बलरामपुर जिला जिसकी सीमा 3 राज्यों को स्पर्श करती है ।

क्षेत्रफल में राज्य का सबसे बड़ा जिला है? -:राजनांदगांव , कोरबा
क्षेत्रफल में राज्य का सबसे छोटा जिला है? -:दुर्ग , मुंगेली

प्रदेश का सीमावर्ती राज्य एवं संलग़न जिलों की संख्या तथा नाम
उड़ीसा 8 जिलास्पर्श करती है।
जशपुर , रायगढ ,महासमुंद ,गरियाबंद ,धमतरी ,कोंडागांव,बस्तर ,सुकमा

मध्य प्रदेश 7 जिला स्पर्श करती है।
बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, बिलासपुर,मुंगेली कवर्धा ,राजनांदगांव

महाराष्ट्र 4 जिला स्पर्श करता है।
राजनांदगांव कांकेर नारायणपुर , बीजापुर

झारखंड 2 जिला स्पर्श करती है
बलरामपुर , जशपुर

तेलंगाना 2 जिला स्पर्श करता है।
बीजापुर ,सुकमा

उत्तर प्रदेश 1 जिला स्पर्श करती है
बलरामपुर जिला

आंध्र प्रदेश 1 जिला स्पर्श करती है
सुकमा जिला

तीन राज्यों के सीमा को स्पर्श करने वाले जिले
बलरामपुर- मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं झारखंड को स्पर्श करती है।
सुकमा- उड़ीसा ,तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश को स्पर्श करती है ।

दो राज्यों के सीमा को स्पर्श करने वाले जिले
जशपुर -झारखंड एवं उड़ीसा को स्पर्श करती है
राजनांदगांव- मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र को स्पर्श करती है ।
बीजापुर- तेलंगाना एवं महाराष्ट्र को स्पर्श करती है।