छत्तीसगढ़ समसामयिकी :- प्रमुख खबरों पर नजर डाले एक साथ(राज्य सरकार द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी) दिनांक 1 मई से 20 मई 2020)

1/9 राजीव गांधी किसान न्याय योजना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोिनया गांधी और सांसद राहुल गांधी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए माैजूदगी में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत को की 22 मई 2020 गयी | कोरोना संकट के दौर में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने 19 लाख किसानों के खाते में 1500 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए। इस योजना के तहत किसानों को कुल 5750 करोड़ रुपए चार किस्तों में दिए जाएंगे।

Advertisements


2/9 अमलेश्वर में 132 केवी क्षमता के विद्युत उप केंद्र की स्थापना
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी को दुर्ग जिले के अमलेश्वर में 132 केवी क्षमता के विद्युत उप केंद्र की स्थापना और पाटन स्थित132 केवी क्षमता के विद्युत उप केन्द्र की क्षमता बढ़ाकर 220 केवी करने की मंजूरी प्रदान कर दी हैै।

3/9 छत्तीसगढ़ प्रदेश में बिहान महिला स्व-सहायता समूहों के रोजगार सृजन में बेमेतरा प्रदेश में प्रथम
लॅाकडाउन के दौरान में गरीब महिला स्व-सहायता समूहों के लिये रोजगार सृजन करने में बेमेतरा जिला प्रदेश में सभी जिलों से आगे रहा। जिले में 1283 सदस्यों के 138 महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा अब तक 2 लाख 40 हजार 223 मास्क का विक्रय किया गया है। जिससे राशि 28 लाख 96 हजार 936 रुपये की आय महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा अर्जित की गई है। मास्क विक्रय के अतिरिक्त महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा 2160 मास्क का निशुल्क वितरण ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया है। जिले में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये के साबुन एवं फिनाइल का विक्रय जिले के शासकीय कार्यालयों में किया गया है। जिले में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा रंगोली, दीवाल लेखन आदि के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


4/9 छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर घटी, 12 महीने में सबसे निचले स्तर 3.4 फीसदी पर पहुंची
कोराेना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर में एतिहासिक कमी आई है। अप्रैल 2020 तक यह 3.4 फीसदी पर पहुंच गई है। 12 महीने में यह अपने सबसे निचले स्तर है। जो कि राष्ट्रीय बेरोजगारी दर 23.5 प्रतिशत से काफी कम है। बेरोजगारी दर को लेकर सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) ने शुक्रवार को रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया कि प्रदेश में बेरोजगारी दर सितंबर 2018 में 22.2 प्रतिशत थी।


5/9 बस्तर में भी थी एक रानी ‘पद्मावती’
चित्तौड़ की महारानी पद्मावती पर बनी फिल्म की देश में बहुत चर्चा हुई पर बस्तर की ‘पद्मावती यहां के इतिहास में अमर हैं। चित्रकोट की राजकुमारी चमेली बॉबी ने आज से सात सौ साल पहले चित्तौड़ की पद्मावती की तरह ही दुश्मन राजा के चंगुल में आने से पहले जौहर कर लिया था। चित्रकोट के खाल्हेपारा में इंद्रावती के तट पर चमेली बॉबी की समाधि है। बस्तर दशहरा में हर साल मावली माता मंदिर में चमेली के नाम से ज्योत जलाई जाती है।


6/9 पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) ‘मोर पाठशाला’ शुरू किया
लॉकडाउन (Lockdown 3.0) के दौरान छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसलिए रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी (Pt. Ravishankar Shukla University) ने शासन के छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सहयोग से ऑनलाइन स्टडी पोर्टल (Online Portal) ‘मोर पाठशाला’ शुरू किया है. इस पोर्टल के जरिए अब छात्रों को स्टडी मटेरियल मिलने में मदद मिलेगी. मालूम हो कि विश्वविद्यालय के 57वें स्थापना दिवस के मौके पर इसकी शुरुआत की गई है.

7/9 बाल मित्र पंचायत पुरुस्कार
राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2020 के तहत राज्य से कबीरधाम जिले के विकासखण्ड कवर्धा के ग्राम पंचायत कान्हाभैरा का चयन बाल मित्र पुरस्कार (चाइल्ड फ्रेन्डली अवार्ड) के लिए केंद्र सरकार द्वारा किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य से यह पुरस्कार प्राप्त करने वाला ग्राम पंचायत कान्हाभैरा एकमात्र ग्राम पंचायत है। स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, बेहतर वातारण, स्वच्छता एवं दस्तावेजीकरण के आधार पर केंद्र सरकार द्वारा यह पुरस्कार ग्राम पंचायत को दिया जाएगा।


8/9 छत्तीसगढ़ उच्चन्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और लोकपाल के न्यायिक सदस्य जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी का निधन
छत्तीसगढ़ उच्चन्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और लोकपाल के न्यायिक सदस्य जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी का निधन हो गया है। वे कोरोना से पीडित थे और पिछले 5 अप्रैल से भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स दिल्ली के के ट्रॉमा सेंटर में उनका उपचार चल रहा था। वे मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे। लोकपाल सदस्य बनने से पहले वे छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे। जस्टिस त्रिपाठी देश के पहले ऐसे न्यायाधीश हैं, जिनका निधन कोरोना की वजह से हुआ है।
62 वर्षीय जस्टिस त्रिपाठी ने जुलाई 2018 में छत्तीसगढ उच्चन्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाला था। मार्च 2019 को वे लोकपाल के चौथे सदस्य के रूप में चुने गए।


9/9 भाटागांव से लेकर कुम्हारी तक बनेगा खारून एक्प्रेस-वे
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायपुर शहर की जीवनदायिनी खारून नदी को प्रदूषण से मुक्त करने के साथ ही भाटागांव से लेकर कुम्हारी तक इसके दोनों किनारों पर एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराने के लिए सर्वेक्षण तथा इसका प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने खारून एक्सप्रेस-वे के निर्माण सहित नदी केे सौदर्यीकरण एवं इसके किनारे उपयुक्त स्थलों पर रिक्त शासकीय भूमि पर उद्यान विकसित करने को भी प्लान में शामिल करने के निर्देश दिए। यह प्रोजेक्ट नगरीय प्रशासन, जल संसाधन एवं लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के संयुक्त तत्वाधान में संचालित होगा।

समसामयिकी घटनाचक्र ,राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद