जगदलपुर : नैना बनी बस्तर की प्रेरणास्रोत : पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ का किया गया स्वागत और अभिनंदन : एवरेस्ट फतह के बाद नैना का आज नगर आगमन….

जगदलपुर 15 जून 2021पर्वतारोही नैना सिंह धाकड अब बस्तर के सभी बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई है। नैना ने अपने साहस, हिम्मत और लगन से एवरेस्ट पर्वत की सबसे ऊँची चोटी पर देश-प्रदेश और आमचो बस्तर का झंडा लहराया है। मंगलवार को एवरेस्ट फतह कर वापस बस्तर आने पर  जिले की पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ का कलेक्टोरेट कार्यालय के प्रेरणा हाल में स्वागत और अभिनंदन कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने उक्त बातें कही।

Advertisements


इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नैना को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बस्तर का नाम  रोशन करने और युवाओं को अपने लक्ष्य के लिए सतत लगन के साथ प्रयास करने हेतु नैना प्रेरित किया है ।इस अवसर पर संसदीय सचिव जैन ने  नैना की भविष्य को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन, जिला प्रशासन और एनएमडीसी से आजीविका हेतु प्रशासकीय पद में  नौकरी की सिफारिश किए। कार्यक्रम में महापौर सफीरा साहू, सभापति कविता साहू,  संभाग आयुक्त जी आर चुरेंद्र, आईजी बस्तर सुंदरराज पी. कलेक्टर रजत बंसल और एनएमडीसी के अधिशासी निदेशक प्रशांत दास ने भी अपने उद्बोधन में नैना की सफलता की बधाई देते हुए उसके मेहनत की सराहना किए।

कार्यक्रम में नैना ने अपने एवरेस्ट अभियान में मिली चुनौतियों और अनुभवों को साझा किया। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कलेक्टरों रजत बंसल और एनएमडीसी से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। विशेष रूप से कलेक्टर बंसल से मिले प्रेरणा की भी जानकारी दी। इस अवसर पर नैना के माता , परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। संसदीय सचिव जैन ने नैना को साल और स्मृति चिन्ह भेंट किए।जिला प्रशासन की ओर से कमिश्नर, आईजी और कलेक्टर ने साल-श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, एनएमडीसी के अधिकारी और पत्रकारगण उपस्थित थे।