जगदलपुर : पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर….

जगदलपुर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर दंतेवाड़ा सुकमा बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई है । जवानों ने महिला नक्सली का शव बरामद कर लिया है । उसके पास से ही य-47 भी बरामद की गई है।

Advertisements

बस्तर ढुत सुंदरराज पी ने मुठभेड़ के पोस्टर की है यह मुठभेड़ लगभग 2 घंटे तक चली वही जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल का सहारा लेकर भाग गए हैं। हालांकि जवान अब भी घटनास्थल पर मौजूद है और इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस अफसरों को बड़ी संख्या में नक्सलियों के एकत्र होने की सूचना मिली थी इसके बाद रात में डीआरजी जवानों को जगदलपुर, दंतेवाड़ा व सुकमा से सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। सरहदी इलाके में शुक्रवार सुबह जवानों के पहुंचने पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी । जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की इस दौरान एक महिला नक्सली मारी गई है।