जगदलपुर : रागी बीज उत्पादन कार्यक्रम का प्रबंध संचालक ने किया निरीक्षण…

जगदलपुर : बस्तर जिले में रागी बीज उत्पादन कार्यक्रम का उचित तरीके से क्रियान्वयन का अवलोकन एवं निरीक्षण करने हेतु कृषि उत्पादन आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर कृषि विभाग की विशेष कार्यक्रम जायद रागी बजी उत्पादन कार्यक्रम हेतु छत्तीसगढ़ राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था के प्रबंध संचालक श्री ए.बी.आसना ने बस्तर जिले का भ्रमण किया।

Advertisements

        उन्होंने विकासखंड लोहण्डीगुड़ा के ग्राम धुरागांव एवं विकासखंड बस्तर के चंदनपुर ग्राम-राजपुर, बड़े आमाबाल में आयोजित रागी फल प्रदर्शन सह बीज उत्पादन कार्यक्रम का अवलोकन किया।

अवलोकन के दौरान कृषि संबंधित आवश्यक शस्य क्रियाएं तथा बीज उत्पादन से संबंधित सावधानियों के बारे में ग्रामीण कृषकों से चर्चा किया। साथ ही कृषि विभाग के मैदानी अमलों को उक्त कार्य के सुचारू क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किए। श्री आसना ने रागी प्रदर्शन के अवलोकन पश्चात कृषकों एवं मैदानी अमलों के कार्य के लिए प्रशंसा की।

इस अवसर पर उप उसंचालक कृषि अधिकारी श्री विकास साहू, वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री ए.के. ठाकुर, नोडल अधिकारी श्री एसआर नेताम, अनुविभागीय अधिकारी श्री तरूण प्रधान, वरिष्ठ बीज निरीक्षक श्री एसके सिंह, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री आईएल पाटकर, श्री सी.एल. मंडावी, संबंधित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे। भ्रमण पश्चात् समस्त अधिकारियों की बीज उत्पादन एवं गोधन न्याय योजनांतर्गत जिले के गोठानों को स्वावलम्बी एवं आत्मर्निभर बनाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई।