जशपुर: माईक्रोबायोलाजिस्ट एवं स्टाफ नर्स के 03 माह के कार्य लिए चयन सूची जारी…

जशपुरनगर- 01 अक्टूबर 2020/ राज्य आपदा निधि मद से माईक्रोबायोलाजिस्ट एवं स्टाफ नर्स के 03 माह के कार्य लिए जाने के संबंध में चयनित अभ्यर्थियों की सूची,पात्र सूची एवं कार्य किए जाने हेतु आदेश सूची का प्रकाशन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी जिन्हें कार्य लिए जाने हेतु आदेश प्रसारित किए गए है। उन्हें जारी आदेश तिथि से 10 दिवस के अंदर सिविल सर्जल सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय जशपुर में उपिस्थति प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थी इस संबंध में सूची जिले के वेबसाईट डब्लूडब्लूडब्लू डाट जशपुर डाट एनआईसी डाट इन में देख सकते है।

Advertisements