छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस संक्रमण संकट के बीच एक डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , सिटी कोतवाली पुलिस खुदकुशी की वजह की जांच में जुट गई है.
कवर्धा जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अरुण चौधरी मूलतः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले थे जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर ने आत्महत्या से 1 दिन पहले अस्पताल में ड्यूटी की थी, कुछ महीने पहले ही उनका ट्रांसफर बीजापुर से कवर्धा में हुआ था पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है घटना के संबंध में परिजनों और अन्य लोगों से पूछताछ की जाएगी ।
बुधवार सुबह जिला अस्पताल में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण चौधरी की फंदे पर लटकी हुई लाश उनके शासकीय निवास पर मिली जिसकी सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची कवर्धा सिटी कोतवाली के टीआई ने बताया कि डॉक्टर ने रात में फांसी लगाई सूचना पर जब वे पहुंचे तब तक उनकी मौत हो गई थी शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है।
