राजनांदगांव 18 जुलाई 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई के लिए नवाचार किया गया है। शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने की दिशा में आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए जनसहभागिता से आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी लगाए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में डोंगरगांव विकासखंड के सरपंच ग्राम पंचायत आसरा श्रीमती अहिल्या पंचारी ने ग्राम आसरा के अंागनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 के लिए स्मार्ट टीवी प्रदान किया है।
जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी लग जाने से बच्चों की सीखने की प्रवृत्ति का विकास होगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी लग जाने से इसके बेहतरीन परिणाम मिलेंगे। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।