दुर्ग / जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के निर्देश पर निगमायुक्त श्री हरेश मंडावी एवं श्री विनय पोयाम फील्ड के साथ सुबह से ही शहर के सारे महत्वपूर्ण बाजारों,गली मोहल्ले एव शहर के पार्क समेत अन्य क्षेत्रों में सुबह मार्निंगवॉक में घूम रहे लोगो को रोक-रोककर समझाइस देकर वापस घर के लिए भेजा जा रहा है।इसके साथ ही शहर के सारे महत्वपूर्ण चौक,चौराहों पर निगम की टीम मॉनिटरिंग निरन्तर कर रही।

निगमायुक्त श्री मंडावी एवं एसडीएम श्री पोयाम द्वारा अमले के साथ पूरे शहर क्षेत्र में घूम-घूम कर यह देख रही है कि कहीं लॉकडाउन का उल्लंघन तो नहीं हो रहा लेकिन नागरिकगण कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने की दिशा में भागीदारी निभाने घर से नहीं निकल रहे हैं। केवल मेडिकल इमरजेंसी, टेस्टिंग, वैक्सीनेशन के लिए ही लोग बाहर निकल रहे हैं।जो घर से बाहर निकल रहे है!
जिनके पास Doctor,Document टीकाकरण के टोकन एव मेडिकल,आईडी जांच किया जा रहा। शहर भ्रमण के मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,शिव शर्मा,प्रकाशधर दीवान,ईश्वर वर्मा,निशांत यादव के अलावा निगम अमला मौजूद थे।










































