
डोंगरगांव, 18 नवंबर 2025। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक डोंगरगांव शाखा के पूर्व शाखा प्रबंधक भूषण कुमार सिन्हा को पुलिस ने धोखाधड़ी और गबन के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। आरोपी भूषण कुमार सिन्हा (उम्र 25 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 05 जामरी, थाना डोंगरगढ़, पर 47 ग्राहकों से वसूली गई रकम को बैंक खाते में जमा न कर स्वयं गबन करने का आरोप है।
शाखा प्रबंधक डिकेश्वर साहू द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने 01 जनवरी 2024 से 20 अगस्त 2024 के बीच 47 ग्राहकों से कुल 4,60,036 रुपये किश्त के रूप में वसूले थे, लेकिन इन राशियों को न तो ग्राहकों के ऋण कार्ड में अपडेट किया गया और न ही मोबाइल एप्लीकेशन में दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने पूरी राशि अपने निजी उपयोग, खाने-पीने और जुआ-सट्टा में खर्च कर दी।
रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने अपराध क्रमांक 358/25 के तहत धारा 420 एवं 409 भादवि. के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों—पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव श्री दिलीप सिसोदिया—के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को रायपुर के पंचपेड़ी नाका से पकड़ा और पुलिस अभिरक्षा में लेकर डोंगरगांव थाने लाया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने राशि गबन करने की बात कबूल की।









































