
सरकार ने वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव तरुण बजाज को भारतीय रिज़र्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड के निदेशक के रूप में नामित किया है। वे भारतीय रिज़र्व बैंक में अतनु चक्रवर्ती की जगह आए हैं। चक्रवर्ती 30 अप्रैल को आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव के पद से रिटायर हुए हैं। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, तरुण बजाज का नॉमिनेशन पांच मई 2020 से प्रभावी होगा। बजाज ने एक मई को आर्थिक मामलों के सचिव का पद संभाला था।
तरुण बजाज वित्त मंत्रालय के पुराने महारथी माने जाते हैं। बजाज 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। आर्थिक मामलों के सचिव का पद संभालने से पहले वे प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर थे। साल 2015 में पीएमओ ज्वाइन करने से पहले बजाज आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव थे। उन्होंने वित्त सेवा विभाग में निदेशक और संयुक्त सचिव के रूप में भी काम किया है। बजाज वित्त सेवा विभाग में चार साल तक संयुक्त सचिव के पद पर रहे थे। यहां उनके पास इंश्योरेंस सेक्टर की जिम्मेदारी थी।