दंतेवाड़ा/03 सितम्बर 2020- कलेक्टर श्री दीपक सोनी के पहल पर वन विभाग द्वारा ’पूना दन्तेवाड़ा माड़ाकाल’ लाइवलीहुड अन्तर्गत धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मारजुम में भीमा पारा के स्व-सहायता समूह एवं संयुक्त वन प्रबंधन के 30 सदस्यों के द्वारा ट्री-गार्ड निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। स्व-सहायता समूह ने रोजगार के साधन के रूप में ट्री-गार्ड निर्माण अपनाया है और हुनर एवं लगन से इस कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे है। इस पहल से वहां के आम ग्रामीणों के लिए जीविकोपार्जन का एक अच्छा साधन होगा और उन्हें एक नई दिशा मिलेगी।
Advertisements