दुर्ग, दिनांक 05.01.2024 को भारती विश्वविद्यालय तथा भारती चिकित्सा महाविद्यालय व चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का ग्राम पंचायत भवन, कोलिहापुरी में आयोजन किया गया।
जिसमें डॉ. आशीष चंद्रवंशी और डॉ. मंजू रानी चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा जूनियर डॉक्टरों के 3 समूहों ने ग्राम में भ्रमण कर स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया तथा निदान हेतु चिन्हांकित मरीजों का शिविर स्थल में विधिवत उपचार कराकर निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।
शिविर से बड़ी संख्या में ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ। शिविर के आयोजन में ग्राम पंचायत कोलिहापुरी के सरपंच श्री ज्वाला प्रसाद देशमुख का संरक्षण तथा ग्राम सचिव श्री निमेष कुमार का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
विदित हो कि भारती विश्वविद्यालय तथा भारतीय चिकित्सा महाविद्यालय व चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन समाज एवं राष्ट्र सेवा के उद्देश्य तथा जनकल्याण की भावना से भारती ग्रुप के संयुक्त संचालक श्री जय चंद्राकार के कुशल मार्गदर्शन में किया जा रहा है। शिविर का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा किया गया।