दुर्ग | जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जियो खुलकर नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस को सफलता मिली है। अभियान के तहत पुलिस ने सिकोला भाठा से अवैध शराब बिक्री के लिए रखे गए देशी शराब प्लास्टिक की बोरियों से जप्त किया हैं। जिसकी कीमत 20 हजार रू आंकी गई हैं।
पकड़े जाने के भय से आरोपी शराब को छोड़कर भाग गया था। जिसकी मोहन नगर पुलिस द्वारा पतासाजी की जा रही हैं । यह कार्रवाई एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देशन एवं एएसपी शहर संजय ध्रुव, दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन और मोहन नगर थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा के नेतृत्व में की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 5 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि सिकोलाभाठा में पीपल पेड़ हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति द्वारा एक बोरी में शराब भरकर बिक्री करने के लिए रखा गया हैं। सूचना पर तत्काल मोहन नगर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने घेराबंदी कर रेट की कार्रवाई की मौके से पुलिस ने एक सफेद रंग के बोरी में रखे 150 पौवा देसी शराब गवाहों के समक्ष जप्त किया ।
मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मोहन नगर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई हैं। उक्त कार्रवाई में मोहन नगर पुलिस थाना के पेट्रोलिंग स्टाफ के प्रधान आरक्षक रमेश शर्मा, आरक्षक मनीष अग्निहोत्री, अलाउद्दीन शेख, नरेंद्र सहारे, हीराराम साहू की विशेष भूमिका रही ।