गरियाबंद : कोरोना गाईड लाईन को ताक में रखकर समान बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ की गई चलानी कार्यवाही….

पुलिस व राजस्व की टीम ने किया नगर गरियाबंद में चलानी कार्यवाही

Advertisements

कोरोना गाईड गाईड लाईन का दोबारा उल्लंघन करने पर दुकान सील करने का दिया हिदायत


गरियाबंद – वर्तमान समय में कोरोना वायरस का संक्रमण दुगुनी रफ्तार से फैल रही है, कोरोना पीड़ित आक्सीजन के लिए मोहताज हो रहें है जिनको राहत पहुंचाने शासन प्रशासन हर सम्भव प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर समाज मे फ्रंट लाईन वारियर्स भी अपनी जान जोखिमों में डाल कर कोरोना वायरस के संक्रमण के चैन को तोड़ने में लगे हैं, किन्तु कुछ बेपरवाह लोग कोरोना गाईड लाईन को ताक में रख कर दुकान खोलकर सामन विक्रय करने भीड़ लगा रहर है।

           मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद अंतर्गत नगर के छुरा रोड स्थित कुछ दुकानदार के द्वारा प्रतिबंधित समय मे दुकान का सटर खोल कर सामान बेचने की सूचना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवति दरियो ने प्रशासन के आला अधिकारियों को अवगत कराया जिसके बाद जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में चलानी कार्यवाही की गयी जिसमे निरीक्षक वेदवती दरियो के नेतृत्व में उप निरीक्षक चन्दन सिंह मरकाम द्वारा नायाब तहसीलदार गरियाबंद सिद्दीकी के  साथ मौका पहुंचकर तस्दीक किया जो सूचना सही पाए जाने पर 7 अलग अलग दुकानों में चलानी कार्यवाही कर 3,600₹ का चालान काटा गया।

      पुलिस प्रशासन की ओर से आम नागरिकों से इस विषम परिस्थिति में कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए मास्क पहनने,  सेनेटाइजर का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने तथा प्रतिबंधित समय मे दुकान नही खोलने व सामान की बिक्री नहीं करने की अपील की गई।