दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय में अल्पसंख्यक दिवस के उपलक्ष्य पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका विषय ‘समावेशन एवं विविधता काउत्सव’ था। इस प्रतियोगिता का आयोजन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. समन सिद्दीकी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
इस निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपांश बीएससी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान साक्षी बीएससी केमेस्ट्री प्रथम सेमेस्टर और तृतीय स्थान वर्षा बीएससी बायोटेक्नोलॉजी प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। विजेताओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
प्रतियोगिता के सुचारू रूप से संचालन हेतु सहयोगी शिक्षक डॉ. चांदनी अफसाना ने प्रतियोगिता को अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के प्राध्यापक और प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।