दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजन…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम ने “युवा समाज की रीढ़” विषय पर विशेष व्याख्यान दिया।

Advertisements

उन्होंने सशक्त समाज के निर्माण हेतु युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तार पूर्वक विश्लेषण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर “विकसित भारत हेतु युवाओं की भूमिका” विषय पर भाषण प्रतियोगिता तथा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत “नशा मुक्त भारत के लिए युवाओं का योगदान; चुनौतियां एवं संभावनाएं” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोनाल सेन, बीएससी बायोटेक तृतीय सेमेस्टर तथा द्वितीय स्थान पवन राजपुरोहित बी. ए. एलएलबी तृतीय सेमेस्टर ने अर्जित किया तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बर्षा प्रियदर्शनी, बीएससी बायोटेक तृतीय सेमेस्टर तथा द्वितीय स्थान कविता बीएससी कंप्यूटर साइंस प्रथम सेमेस्टर ने अर्जित किया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में विश्व हाथी दिवस का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत समस्त शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने हाथियों के संरक्षण हेतु प्रतिज्ञा ली।

इसके अतिरिक्त समस्त विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने नशा मुक्त भारत हेतु यथासंभव यत्न करने की भी सामूहिक प्रतिज्ञा ली। आयोजन में प्राध्यापकगण डॉ. काजोल दत्ता, डॉ. निमिष मिश्रा प्रियंका साहू, आस्था चतुर्वेदी, अखिलेश सेन, डॉ. अजय सिंह के अतिरिक्त बड़ी संख्या में विद्यार्थी सहभागी हुए। आयोजनों में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. रोहित कुमार वर्मा तथा श्री जयंत बारीक का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।