दुर्ग- 20 दिन से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार, उधारी का 03 हजार रूपये नहीं देने पर पत्थर से कुचलकर की थी दोस्त की हत्या. पुलिस ने हत्यारा दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई खुर्सीपार थाना क्षेत्र में उधारी का रकम 3 हजार रूपये नहीं देने पर एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को शराब पिलाकर मौत (Murder) के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में बीस दिन से फरार आरोपी को कवर्धा से गिरफ्तार किया है।
6 दिसंबर को रात 10.30 बजे वीरांगना अवंती बाई भवन के पीछे नहर के किनारे लोकेश्वर बंजारे की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। खुर्सीपार पुलिस ने आरोपी अजय यादव उर्फ टंगिया पिता स्व. मोहन यादव, 28 साल निवासी ग्राम पत्थरपुंजी थाना बेरला को गिरफ्तार किया।
प्रेस वार्ता में ए.एस.पी. सुखनंदन राठौर ने इस पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि महज 3 हजार रुपए उधारी के रूपये के चक्कर में आरोपी अजय यादव ने अपने दोस्त लोकेश्वर की हत्या कर दी।
भागते हुए निकला
घटना के भौतिक साक्ष्यों, सीसीटीवी के विश्लेषण और संदिग्धों से पूछताछ पर जानकारी प्राप्त हुयी कि मृतक लोकेश्वर बंजारे और अजय यादव उर्फ टंगिया दोस्त है। शराब पीकर आपस में उधार के रकम के लेन देन की बात पर वाद विवाद करते घटना स्थल वीरागंना अवंती बाई भवन के पीछे गए थे। वहां से आरोपी अजय यादव भागते हुये निकला और बोला मैं अजय को निपटा दिया हूँ कहकर फरार हो गया।
कवर्धा से किया गिरफ्तार
फरार आरोपी अजय यादव की गठित टीम द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। आरोपी के रिश्तेदारों, परिचितों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी। मोबाईल नम्बरों के सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण किया गया। इसी बीच जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी कवर्धा में है। तत्काल पुलिस टीम को कवर्धा रवाना किया गया। जहां से आरोपी अजय यादव को हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर आरोपी अजय यादव ने बताया कि वह लोकेश्वर को एक माह पहले 03 हजार रूपए उधारी दिया था। उसके पास पैसा नहीं होने के कारण खुर्सीपार आया और लोकेश्वर से अपने दिए हुए रूपये को मांगा। मृतक लोकेशवर आज दूंगा-कल दूंगा कहकर उसे घूमा रहा था।
शराब पिलाया फिर मारा
आरोपी अजय यादव 6 दिसंबर को शराब लेकर आया और लोकेश्वर को शराब पिलाया। उसने स्वयं शराब नहीं पीया। लोकेश्वर बंजारे उर्फ पाउ को अवंती भवन के पीछे नहर किनारे लेकर गया और और पुन: उससे अपने उधार रूपये की मांग किया। लोकेश्वर के गाली-गलौज करने, पैसा नहीं दूंगा कहने पर वहीं पर पड़े पत्थर को सिर में पटककर हत्या कर फरार हो गया।
दुर्ग जिले के खुर्सी पार थाना क्षेत्र के टांसपोर्ट नगर रोड़ में 06 दिसंबर की रात एक युवक की हत्या हो गई थी , सी सी टी वी फुटेज के आधार पर साथ ही वहा पर रहने वाले लोग के सूचना के आधार पर टकिया उर्फ अजय यादव के रूप में आरोपी की पहचान की गई थी , खोजबीन करते 20 दिन से फरार चल रहा था , टेक्निकल आधार पर कवर्धा से गिरफ्तार किया गया । आरोपी और मृतक दोनों दोस्त थे , मृतक ने आरोपी से तीन हजार रूपये उधार लिया था , आरोपी अपने रूपये मांग रहा था , नहीं देने पर घटना के दिन मांगा नहीं दे रहा था जो करना है कर लो , तेश में आ गया , किनारे ले जाकर शराब पीला कर आपस में विवाद हुआ , आरोपी ने बड़े पत्थर से सिर को कुचल कर फरार हो गया ।