देश : 88 की उम्र में सियासी पारा शुरू करेंगे मेट्रो मैन श्रीधरन….

नई दिल्ली ; देश में मेट्रो मैन के नाम से चर्चित 88 साल के श्रीधरन अपनी सियासी पारी शुरू करने जा रहे हैं श्रीधरण बीजेपी में शामिल होंगे और केरल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी उन्हें टिकट का ऑफर है.

Advertisements


हालांकि बीजेपी में चुनाव लड़ने की एक उम्र सीमा तय है यही वजह रही है कि 75 साल से ज्यादा उम्र वाले कुछ नेताओं ने 2019 लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था, जबकि कुछ नेताओं को पार्टी ने टिकट नहीं दिया था, इसलिए जून में 89 साल के होने जा रहे श्रीधरण को पार्टी क्या चुनाव मैदान में उतारेगी जबकि उन्होंने चुनाव लड़ने की मंशा भी जाहिर कर दी है. केरल बीजेपी के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने गुरुवार को यह घोषणा करके सभी को चौंका दिया कि मेट्रो मैन ई श्रीधरन बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।

सुरेंद्रन ने कहा कि हमारी इच्छा है कि मेट्रोमैन आगामी केरल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरे और उनके लिए हमने उन्हें ऑफर भी दिया है.
देश के कई प्रतिष्ठित स्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में अपना अहम योगदान देने वाले 88 वर्षीय इंजीनियर श्रीधरन ने भी बीजेपी में शामिल होंगे।