धमतरी- पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर आज राज्य शासन द्वारा गोधन न्याय योजना के तहत दूसरी बार हितग्राहियों को राशि का अंतरण उनके बैंक खातों में किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो काॅन्फे्रंसिंग के माध्यम से दूसरी बार गोबर के विक्रय की राशि जमा की।
इसके तहत आज जिले के 4191 हितग्राहियों के खातों में कुल 23 लाख 21 हजार रूपए जमा हुए, जिनके द्वारा 11607 क्विंटल गोबर की खरीदी दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच की गई थी। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले के कुरूद विकासखण्ड में सर्वाधिक 10.85 लाख रूपए 1894 हितग्राहियों के खातों में जमा किए गए, जिनके द्वारा 5423 क्विंटल गोबर का बेचा गया था। इसी तरह विकासखण्ड धमतरी में 1062 हितग्राहियों के द्वारा 3764 क्ंिवटल गोबर बेचा गया, जिसके एवज में उनके खातों में 7.53 लाख रूपए जारी किए गए। मगरलोड के 622 हितग्राहियों के द्वारा बेचे गए 1437 क्विंटल गोबर के लिए उनके खातों में 2.87 लाख रूपए जमा हुए। इसी तरह नगरी विकासखण्ड के 613 हितग्राहियों के 982 क्विंटल मात्रा के विरूद्ध 1.97 लाख रूपए उनके खातों में जमा किए गए। नोडल अधिकारी ने बताया कि यह राशि दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच बेचे गए गोबर के विरूद्ध जारी की गई है।