धमतरी, 17 अप्रैल 2021 – वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए शासन द्वारा व्यापक टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है तथा जिले में रोजाना हजारों की संख्या में लोग टीकाकरण करा रहे हैं। कोविड के टीकाकरण को लेकर लोगों में भ्रांतियां भी फैली हुई हैं जिसके चलते जागरूकता के अभाव में कुछ लोग वैक्सिनेशन के लिए आगे नहीं आ रहे हैं।

वहीं आज एक ऐसा प्रेरक प्रसंग सामने आया जो लोगों में टीकाकरण को लेकर काफी प्रेरक व ज्वलंत मिसाल साबित होगा। धमतरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बरारी निवासी श्री सचिन नागवंशी पैरों से निःशक्त होते हुए भी अप्रैल माह की चिलचिलाती धूप में खुद टीका लगवाने टीकाकरण केन्द्र तक आए। बता दें कि 34 वर्षीय युवक सचिन दोनों पैरों से निःशक्त हैं तथा वह वर्तमान में जनपद पंचायत धमतरी में कम्प्यूटर आपरेटर के तौर पर सेवारत हैं।
सचिन ने बताया कि जन्म से ही वे पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन वह खुद को बेबस या लाचार न बनाकर स्नातक तक की पढ़ाई की और अपनी योग्यता के बूते जनपद पंचायत में कम्प्यूटर आॅपरेटर के तौर पर पदस्थ हैं। पूछे जाने पर सचिन ने कहा कि कोरोना वायरस आज महामारी का रूप ले चुका है और सिर्फ टीकाकरण से ही लोगों की जान बचाई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि लोगों को अफवाहों पर ध्यान देने के बजाय टीकाकरण कराना चाहिए, जिससे उनकी और उनके परिवारजनों की जिंदगी बच सकती है। साथ ही घर से बाहर जाने पर मास्क लगाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से काफी हद तक इसके संक्रमण से बचा जा सकता है। लोगों की जागरूकता से ही कोरोना का परास्त किया जा सकता है।










































