धमतरी : महाविद्यालय में आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम…

धमतरी, 14 अक्टूबर 2021/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. एल्मा के निर्देशानुसार मगरलोड के गुरूकुल महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता संगोष्ठी आयोजित कर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, नाम हटवाने, डुप्लीकेट ईपिक कार्ड से संबंधित जानकारी दी गई तथा ग्राम सरगी के ग्रामीणों के साथ मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर जनमानस को मतदान के महत्व के बारे में बताते हुए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी स्वीप डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता एवं संस्था के प्राचार्य डॉ. एच.एल.साहू के अलावा रेडक्रॉस के वॉलिंटियर्स मौजूद थे।

Advertisements