धमतरी- 26 अक्टूबर 2020/ सामान्य उद्यमिता कार्यक्रम के तहत छः दिवसीय मोमबत्ती प्रशिक्षण का आयोजन बड़ौदा आरसेटी परिसर में किया गया। इसमें हितग्राहियों को विभिन्न तरह की मोमबत्ती के साथ ही फिनाईल और साबून बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया।
निदेशक, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान श्री अमित कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आरसेटी बाजार तीन अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए। इनमें सिहावा चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, रत्नाबांधा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा (ई-देना बैंक) तथा भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के पास स्टॉल लगाया गया। इसमें अधिकांश तौर पर जैल मोमबत्ती को बेहतर प्रतिसाद मिला।
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रवीर कुमार रॉय ने प्रशिक्षण प्राप्त सभी हितग्राहियों को उनके व्यवसाय की शुभकामना दी। गौरतलब है कि मोमबत्ती प्रशिक्षण के दौरान मोम और धागा के प्रकार, सांचा की जानकारी, सामान्य डिजाइनर मोमबत्ती बाजार प्रबंधन, बैंकिंग, लागत और मूल्य निर्धारण की जानकारी हितग्राहियों को दी गई।