नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में वर्दीधारी नक्सली का शव Ak 47 सहित बरामद…

नारायणपुर:- दिनांक15.11.21 को छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में डीआरजी का बल एरिया डॉमिनेशन हेतु निकला था डीआरजी बल जब बहकेर के जंगल पहुंची तभी पहाड़ी में पहले से बड़ी संख्या में मौजूद नक्सलियों ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी।

Advertisements

पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की फायरिंग रुकने पर पुलिस बल के द्वारा क्षेत्र की सर्चिंग की गई। इस दौरान एक वर्दीधारी नक्सली का शव तथा एक Ak 47 बरामद किया गया नक्सली के शव की शिनाख्त करवाई गई जिसकी पहचान कंपनी नंबर 6 के कमांडर साकेत के रूप में की गई।