नारायणपुर – जिला मुख्यालय के बखरूपारा वार्ड में आज सुबह एक युवती ने रस्सी के फंदे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका का नाम प्रिया मंडल है जो वार्ड क्रमांक 6 की निवासी थी आज सुबह परिजनों को बिना बताये घर से निकल गयी थी जब परिजनों को लगा कि युवती घर में नही है तो परिजनों द्वारा आसपास पतासाजी की गयी तो सुबह लगभग साढ़े छ-सात बजे एजुकेशन हब के पास संचालित कन्या आश्रम नेलनार के किचन सेड में फंदे में झूलती युवती का शव दिखाई दिया।
परिजनों एवं पड़ोसियों द्वारा तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी पुलिस पहुंची और युवती को फंदे से नीचे उतारा। सूत्रों के अनुसार मृतिका आईटीआई की पढ़ाई कर रही थी । पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया जहाँ पुलिस को किसी भी प्रकार सुसाइड नोट नहीं मिला लाश के पास एक मोबाइल मिला है शायद वो मृतिका का हो सकता है। घटना के बारे मे थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग ने बताया कि प्रथम दृष्टया तो आत्महत्या का मामला लगता है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।