नारायणपुर, 17 अप्रैल 2021 – जिले में कोविड-19 के संक्रणम से रोकथाम एवं नियंत्रण एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु आगामी तीन माह के लिए चिकित्सा अधिकारी, आरएमए, लैब टेक्नीशियन, एनएनएम, एमपीडब्लयू एवं स्वच्छता कर्मी के कार्य के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर में 23 एवं 24 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार चिकित्सा अधिकारी, आरएमए, लैब टेक्नीशियन, एनएनएम के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 23 अप्रैल को और एमपीडब्ल्यू एवं स्वच्छता कर्मी के पदों पर भर्ती हेतु वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन अप्रैल को निर्धारित स्थल एवं समय पर किया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु जिले की वेबसाईट www.narayanpur.gov.in तथा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल का अवलोकर किया जा सकता है।