पतंग लूटने पर विवाद ,नुकीले हथियार से हमला

तेलीबांधा गली नंबर 6 में पतंग लूटने के विवाद में तीन युवकों ने युवक पर नुकीले हथियार से हमला कर घायल कर दिया तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है पुलिस के मुताबिक भूरामल मतलानी निवासी गली नंबर 6 तेलीबांधा का पोता रोहित शनिवार को पतंग लूट रहा था इस दौरान आरोपी तुषार द्वारा प्रथम समेत अन्य निवासी गली नंबर 7 वहां आ गए और उनसे विवाद हो गया इस दौरान आरोपियों ने रोहित पर नकली हथियार से हमला कर दिया जिससे उसके बाएं हाथ की उंगली में गहरा जख्म हो गया इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।

Advertisements