पति ने पेट्रोल छिड़ककर पत्नी को जिन्दा जलाया…

कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला अंतर्गत कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू कलह के चलते एक निर्दयी पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। यह भयावह वारदात गत रात करीब 3 बजे की है, जब पति गोपाल अग्रवाल अपनी पत्नी भावना अग्रवाल को कार में बैठाकर घर से कुछ दूरी पर मुक्तिधाम के पास ले गया।

Advertisements

यहां पहुंचकर उसने पहले से बोतल में रखे पेट्रोल को पत्नी के शरीर पर डालकर उसे आग लगा दिया। आग की लपटों से घिरी महिला किसी तरह दौड़कर सड़क की ओर गई और अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन वह गंभीर रूप से झुलस गई।

घटना के कुछ देर बाद सुबह की सैर पर निकले राहगीरों ने सड़क किनारे जलती हुई महिला को देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। उन्होंने तुरंत कटघोरा पुलिस थाना में डायल 112 को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया गया। मौके पर पहुंची कटघोरा पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसी महिला को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा रेफर किया, जहां डॉक्टरों की टीम उसकी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। महिला की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।