पुलिस महानिदेशक श्री डी0एम0 अवस्थी का महासमुंद प्रवास, नवीन कार्यालय शुभारम्भ सहित अन्य विभागीय कार्यक्रमों मे हुए शरीक

महासमुंद:- पुलिस महानिरीक्षक श्री आनंद छाबड़ा व महासमुंद जिले के पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर की अगुवाई में छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक श्री डी0एम0अवस्थी महासमुंद प्रवास पर रहे । डीजीपी महोदय ने सर्वप्रथम बागबाहरा पहुंचकर नव निर्मित अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कार्यालय बागबाहरा का लोकार्पण किया। फिर उन्होंने थाना बागबाहरा का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने श्री आञ्जनेय वार्ष्णेय प्रशिक्षु आईपीएस को उनके थाना प्रभारी कार्यकाल की समाप्ति एवं उनके कुशल कार्यशैली पर उनको बधाई दी। साथ ही कोरोना कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान लाक डाउन, सीमावर्ती राज्यों से आवाजाही, दीगर प्रान्तों से मजदूरों की घर वापसी पर उचित सहयोग एवं आवश्यक जरूरत की वस्तुओं की उपलब्धता कराने, आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी एवं भ्रामक अफवाहों के प्रति कड़ी निगरानी रखते हुए सतत पेट्रोलिंग करते हुए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं समय-समय पर राज्य शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर कढ़ाई पूर्वक पालन करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

Advertisements


थाना निरीक्षण समाप्ति पश्चात उन्होंने बागबाहरा थाना परिसर पर नवनिर्मित बालमित्र उद्यान का भी शुभारंभ कर चंदन के पौधों का वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री आनंद छाबड़ा, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभूरकर, प्रशिक्षु आईपीएस श्री आञ्जनेय वार्ष्णेय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री लितेश सिंह, रक्षित निरीक्षक एन आर नायर, उप निरीक्षक संजय राजपूत उपस्थित रहे।