पूर्व मंत्री कवासी लखमा ED के गिरफ्तारी पर काग्रेस का सुकमा बंद का पूरे जिले में दिखा असर…

सुकमा / शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री, कोंटा के कांग्रेस विधायक कवासी लखमा की गिरफ्तारी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने आज गुरुवार काे सुकमा बंद का ऐलान किया है।कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आकाओं के इशारे पर ईडी बदले की भावना से काम कर रही हैइस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में नारेबाजी करते हुए लखमा की गिरफ्तारी पर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं

Advertisements

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित 2161 करोड़ रुपए के शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को बुधवार को ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर रिमांड के लिए जस्टिस अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया था. जहां सुनवाई के बाद लखमा को 22 जनवरी तक के लिए 7 दिन की रिमांड में भेज दिया गया था. इस मामले में लखमा के बेटे हरीश को भी आरोपी बनाया है, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है

सुकमा काग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ED के कारवाही इस लिये कर रही है आदिवासियो का आवाज कवासी लखमा हमेशा बुलंद करते है आने वाले पंचायत और नगरीय चुनाव में भाजपा ने अपनी हार के डर से कारवाही की गई है