
रायपुर। बिलासपुर हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन और अन्य दो याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुए 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षाओं से निजी स्कूलों को बाहर कर दिया है।

इसका मतलब यह है कि अब राज्य सरकार प्राइवेट स्कूलों में इन क्लासेस की परीक्षाएं नहीं लेगी। वहीं, यहां पढ़ने वाले छात्रों को ये ऑप्शन दिया गया है कि वे अगर चाहें तो शिक्षा विभाग की केंद्रीकृत परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। हाईकोर्ट के इस फैसले से छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन को राहत मिली है। दरअसल, राज्य सरकार ने आदेश दिया था कि 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं एक समान तरीके से सभी स्कूलों में आयोजित की जाएं, लेकिन प्राइवेट स्कूलों और पालक संघ ने इस पर आपत्ति जताई और कोर्ट में याचिका दायर की।
छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि 3 दिसंबर 2024 को स्कूल शिक्षा सचिव ने ये आदेश जारी किया कि 5वीं और 8वीं के सभी छात्रों को केंद्रीकृत परीक्षाओं में शामिल होना पड़ेगा। जिसका प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने विरोध किया था। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि हमारी मांग थी कि केवल इस साल केंद्रीकृत परीक्षाओं से छूट दी जाए.