file photo
अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. शनिवार शाम को उनको नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनका रिजल्ट कोरोना पॉजिटिव आया है.
Advertisements

परिजनों और स्टाफ का भी टेस्ट कराया गया है. उनकी रिपोर्ट आना बाकी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे आग्रह कि वे भी अपना कोरोना टेस्ट करा लें.
अमिताभ बच्चन की हालिया रिलीज फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ है. इसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना थे. पहले ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में कोरोना महामारी की वजह से अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई. इस कॉमेडी ड्रामा का निर्माण शूजीत सरकार ने किया था.