बड़ी खबर: बिरझु ताराम की गोली मारकर हत्या, मानपुर औंधी थाना क्षेत्र की घटना

रिपोर्टर – परस राम उंद्रेश मानपुर

Advertisements

राजनांदगांव । मोहला मानपुर जिला अंतर्गत औंधी थाना क्षेत्र के ग्राम सरखेड़ा में भाजपा कार्यकर्ता बिरझू तारम की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी अनुसार गांव के बीच गली में 4 गोली मारने की खबर है। नक्सलियों द्वारा मारने की खबर बताया जा रहा है।

सरखेडा मे मां दुर्गा के उपासक तथा भाजपा नेता की गोली मारकर की गई हत्या। बिरझू तारम की हत्या ग्राम सरखेड़ा ( मोहलामानपुर विधानसभा) शक्ति केंद्र संयोजक है।