मिल संचालकों की अनुकरणीय पहल पर प्रशासन ने दिया धन्यवाद, अन्यों से भी की सहयोग की अपील
बलरामपुर 10 मई 2021कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर हरसंभव प्रयास किये जा रहे है तथा संक्रमितों के इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर श्याम धावड़े ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए निरंतर लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने आपदा की इस घड़ी में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु जिले के सामाजिक संगठनों व औद्योगिक प्रतिष्ठानों से यथासंभव सहयोग करने का आग्रह किया था।
सभी वर्गों के साथ मिलकर ही इस कठिन परिस्थितियों से लड़ा जा सकता है तथा परस्पर सहयोग की भावना के साथ ही यह संभव हो पायेगा। कलेक्टर की अपील पर कई सामाजिक संगठनों व औद्योगिक प्रतिष्ठानों के द्वारा समय-समय पर सहयोग किया गया है। इसीक्रम में खाद्य विभाग की पहल पर जिले के राईसमिल संचालकों ने 07 नग ऑक्सीजन सिलेण्डर कोविड मरीजों के उपचार के लिए प्रदान किया। संचालकों द्वारा ऑक्सीजन सिलेण्डरों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को सांपा गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने कहा कि इस कठिन परिस्थिति में राईसमिल संचालकों ने मानवीय संवेदना की एक बेहतरीन मिसाल पेश की है। हम सभी को साथ मिलकर संक्रमण के प्रसार की रोकथाम करनी है, साथ ही हर तबके की मदद करते हुए आगे बढ़ना है।
उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से मिल संचालकों को धन्यवाद दिया और इस पहल को अनुकरणीय बताते हुए अन्य लोगों से भी सहयोग की अपील की। जिला खाद्य अधिकारी शिवन्द्र काम्टे ने बताया कि मॉ महामाया, बी.एम. फुड, मॉ संतोषी, मित्तल राईसमिल, नालंदा एग्रो प्रोडक्ट, तथा मनोकामना राईसमिल के संयुक्त प्रयास से कोविड संक्रमित मरीजों के ईलाज के लिए 07 नग ऑक्सीजन सिलेण्डर प्रदाय किया गया है।