बालोद : आजीविका के साधनों की मजबूती और जनता के हाथ में आर्थिक ताकत छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल का आधार – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…

जिले में भी उत्साहपूर्वक सुनी गई मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता ‘‘लोकवाणी‘‘
बालोद, 14 नवम्बर 2021 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज प्रसारित मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 23वीं कड़ी में ’’उद्यमिता और जनसशक्तिकरण का छत्तीसगढ़ मॉडल’’ विषय पर प्रदेशवासियों से चर्चा की। उन्होंने लोकवाणी में कहा कि आजीविका के साधन को मजबूत करने और जनता के हाथों में स्वाभिमान से लेकर आर्थिक ताकत सौंपने की जो रणनीति अपनाई, वही छत्तीसगढ़ मॉडल के रूप में हमारी पहचान बनी है। मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी कार्यक्रम को जिले में भी उत्साहपूर्वक सुनी गई।

Advertisements


    मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के जरिए किसानों, वन आश्रितों, मजदूरों, महिला समूहों और युवाओं की जेब में जो अस्सी हजार करोड़ रूपए डीबीटी के माध्यम से डाले उस राशि को हमारे भाइयों-बहनों और युवा साथियों ने तिजोरी में बंद करके नहीं रखा बल्कि उससे नए-नए काम किए, अपनी जरूरत की खरीदी की। सबने मिलकर प्रदेश की अर्थव्यवस्था की तरलता को बनाए रखा। प्रदेश में नए-नए तरह के काम-धंधे भी चले और परंपरागत कौशल, परंपरागत रोजगार के अवसरों को नई दिशा भी मिली।


     मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता ‘‘लोकवाणी‘‘ कार्यक्रम को बालोद विकासखंड के ग्राम टेकापार के वयोवृद्ध श्री रामगुलाम उइके, श्री रमेश कुमार, श्री ललित कुमार, छात्रा वंदना, दिव्या, संस्कृति आदि ने भी उत्साहपूर्वक सुनी। लोकवाणी सुनकर श्री रमेश कुमार ने कहा कि शासन द्वारा स्थानीय स्तर पर लोगों को आजीविका और रोजगार के अवसर पैदा करने नये-नये नवाचार किए जा रहे है, जो काफी सराहनीय है। श्री ललित कुमार ने शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों को आजीविका का नया साधन मिला है, जो शासन की अच्छी पहल है।