
बालोद। जिले के ग्राम अर्जुन्दा में अंडा दुकान के पास मिले युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। आरोपी मृतक का दोस्त ही निकला जिसने शराब पिलाने के विवाद पर बेल्ट से गले को कसकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन्दा पुलिस को 30 नवंबर को सूचना मिली कि ग्राम अर्जुन्दा में दिवान अंडा दुकान के बाजू में दुर्गेश देवांगन की लाश पड़ी है। सूचना पर थाना अर्जुन्दा व सायबर सेल की विशेष टीम गठित की गयी। टीम को विवेचना क्रम में ज्ञात हुआ कि दादू उर्फ दुर्गेश देवांगन पिता संतोष देवांगन अर्जुन्दा जो लवली बिरयानी सेन्टर का संचालक का बेटा था ने अपनेस्कूल के दोस्त पवन कुमार कंवर ग्राम तेलीटोला के साथ आकर बिरयानी खाने के लिये बाहर फर्स से बने चबुतरा में बैठा था।
इसी बीच दोनो में शराब पिलाने की बात को लेकर बहस हो गयी। पवन कुमार कंवर आवेश में अपने पास रखे चमड़े के बेल्ट को दादू उर्फ दुर्गेश देवांगन के गले में फंसाकर कसकर मौत के घाट दिया और शव को चबुतरे पर रखकर चुपचाप बिरयानी लिखा हुआ ठिहा में जा कर सो गया।
प्रकरण में लोकल सूचना एवं सीसी टीव्ही फुटेज के आधार पर बिरयानी सेंटर में आने जाने वाले व्यक्ति से पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर आरोपी पवन कुमार कंवर के द्वारा दादू उर्फ दूर्गेश देवांगन का हत्या करना स्वीकार किया पश्चात 03.12.2025 को आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।









































