बालोद : स्टाॅफ नर्स पद हेतु दस्तावेज सत्यापन…

बालोद, 29 अप्रैल 2021 – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.पी.मेश्राम ने बताया कि राज्य आपदा मोचन निधि अंतर्गत स्टाॅफ नर्स पद हेतु प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सूची का प्रकाशन किया गया था।

Advertisements

उन्होंने बताया कि जिले के ऐसे अन्य अभ्यर्थी जो न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता अहर्ता धारित है तथा कोविड अस्पताल बालोद एवं कोविड संबंधी कार्य करने हेतु इच्छुक हैं वे 30 अप्रैल एवं 01 मई 2021 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक उपस्थित हो सकते हैं एवं अन्य जिले के अभ्यर्थी प्रकाशित मेरिट सूची अनुसार 03 मई 2021 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 03 बजे तक दस्तावेज सत्यापन हेतु कार्यालय (टीकाकरण कक्ष के पीछे गेट) में उपस्थित हो सकते हैं।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी उक्त सूची का अवलोकन जिले की वेबसाईट- balod.gov.in में देख व डाउनलोड कर सकते हैं।