बाल सुरक्षा सप्ताह : खैरागढ़ में पुलिस ने बच्चों को दिया जागरूकता का पाठ…

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई । बाल सुरक्षा सप्ताह के पंचम दिवस पर जिला पुलिस द्वारा बच्चों में जागरूकता बढ़ाने हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 18 नवंबर 2025 को स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, खैरागढ़ में के सी जी पुलिस द्वारा बाल सुरक्षा एवं संरक्षण विषयक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 100 से 150 छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम ने बच्चों को गुड टच – बैड टच, पॉक्सो एक्ट के प्रावधान, महिला एवं बाल सुरक्षा से जुड़े अपराध, मानव तस्करी, बाल विवाह एवं बाल श्रम के दुष्प्रभाव, साथ ही स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं नशा उन्मूलन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की।

अधिकारियों ने बच्चों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अपराध की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करने और अपनी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की सलाह दी।

सत्र के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपने करियर मार्गदर्शन, कानूनी जानकारी और ट्रैफिक नियमों से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका समाधान पुलिस टीम ने सरल व स्पष्ट तरीके से किया।

पुलिस विभाग का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से जिले में बच्चों की सुरक्षा, जागरूकता और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए लगातार सार्थक प्रयास जारी
हैं।