बिलासपुर : नशे का इंजेक्शन लगाकर छात्रा से अनाचार कर हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार….

बिलासपुर – महमंद में छात्रा के मुंह में पत्ते भरकर अनाचार के बाद बिजली के तार से गला घोट कर हत्या की गुत्थी तोरवा पुलिस ने 72 घंटे बाद सुलझा ली है। नशेड़ी युवक ने अपने सहयोगी के साथ नशे का इंजेक्शन लगाने और शराब पीने के बाद पहले छात्रा के साथ अनाचार किया था। उसके बाद अपनी पहचान छिपाने के लिए बिजली के तार से उसका गला घोट कर हत्या कर दी थी।

Advertisements

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि 30 जून को तोरवा क्षेत्र की महमंद निवासी दुर्गा साहू पिता साहू सुबह 10:00 बजे बेल्हा तालाब गई थी दोपहर 2:00 बजे उसके तालाब के पास झाड़ियों में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी । युवती के कमर के नीचे कपड़ा नहीं था और उसके साथ मारपीट कर बिजली तार से गला घोट कर हत्या कर दी थी।

तत्काल एसपी प्रशांत अग्रवाल एएसपी कश्यप, सीएसपी निमैश बरैया, टीआई परिवेश तिवारी ने मौके का निरीक्षण कर हत्यारों का सुराग लगाने का निर्देश दिया था। तिवारी स्टाफ के साथ अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में जुट गए। पुलिस को जानकारी मिली की लाल खदान निवासी सूरज कश्यप उर्फ राजा मृतिका को बदनीयति से देखता था पूर्व में दोनों के बीच विवाद हुआ था।

टीआई तिवारी ,कलीम खान, मनोज नायक ,भरत राठौर, सुमित ,बलवीर सिंह ,देवेंद्र दुबे ने पतासाजी कर सूरज कश्यप उर्फ राजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की पहले तो वह गुमराह करता रहा । आखिरकार 72 घंटे बाद कड़ाई बरतने पर उसने एक सहयोगी के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने धारा 302,34,376,4,6, पास्को एक्ट के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।