बिलासपुर पुराना बस स्टैंड में रहकर भीख मांगने वाले शहर के लिए नासूर बनते जा रहे हैं।दिन में भीख मांगने का दिखावा कर रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक निर्माणाधीन मकान से सामान चोरी करने वाले एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि इमलीपारा निवासी साहिल सिंह मकान बनवा रहे हैं।

वह परिवार के साथ बड़ी मां के घर में रह रहे हैं । पिछले दिनों उनके निर्माणाधीन मकान से एसी का कॉपर तार, पंखा ,नल की टोटी सहित अन्य सामान चोरी हो गया था। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक चोरी कर सामान ले जाते नजर आ रहा था ।
फुटेज के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को पुराना बस स्टैंड में रहने वाले एक नाबालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की कड़ाई बरतने पर उसने निर्माणाधीन मकान से सामान चोरी करना स्वीकार कर लिया।










































