बिलासपुर : नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश…


माननीय उच्च न्यायालय में नौकरी के नाम से की गई थी ठगी।
बिलासपुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही 24 घण्टे के भीतर 500km की दूरी तय कर पुलिस ने की घेराबंदी कर गिरफ्तारी।
माननीय छत्तीसगढ हाईकोर्ट बिलासपुर में सहायक ग्रेड 2 व 3 आफिस बाबू पद पर भर्ती कराने के नाम पर धोखाधडी करने वाले शातिर ठग पुलिस गिरफ्त में।

Advertisements


प्रदेश के करीब 20 से अधिक व्यक्तियो से की गई थी ठगी।
70 से 75 लाख से अधिक की रकम की गई थी ठगी। सोशल मिडिया में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो से संबंध दिखाकर लोगो को किया था प्रभावित।लोगो को प्रभावित करने हेतु आरोपी यशवंत सोनवानी पुलिस की वर्दी की फोटो एवं परिचय पत्र का करता था उपयोग। अत्याधुनिक तरीके से माननीय उच्च न्यायलय के दस्तावेजो को स्कैन कर कूटरचित कर तैयार करता था नियुक्ति आदेश पत्र।प्रार्थीयो को माननीय उच्च न्यायालय में कई लोगो को नौकरी दिलाने की बात कह कर ,करते थे प्रभावित। आरोपी से नगदी रकम सहित कुटरचित माननीय उच्च न्यायालय के फर्जी नियुक्ति आदेश पत्र, फर्जी पुलिस अधिकारी परिचय पत्र एवं सील मूहर बरामद।

नाम गिरफ्तार आरोपी:-

  1. यशवंत सोनवानी पिता संतोष सेानवानी उम्र 23 वर्ष सा. ग्राम पोंछ थाना बलौदा जिला जांजगीर-चाम्पा हाल मु. रामा लाईफ सिटी मकान नम्बर डी-57 थाना सकरी।आशुतोष मिरी उर्फ सोनू पिता संतोष मिरी उम्र 22 वर्ष सा. गणेश नगर चुचुहियापारा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर।