![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2021/06/18_08_2019-suicide_19497574.jpg)
बिलासपुर रिटायरमेंट के 1 दिन सहायक आबकारी आयुक्त ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सुसाइड नोट में उन्होंने स्वास्थ्य खराब होने पर स्वयं आत्महत्या करने के बाद लिखी है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है मोपका पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी एमडी अनंत ने बताया कि गायत्री परिसर निवासी थानेश्वर प्रसाद भूसाखरे पिता स्व छबीलाल 65 साल आबकारी विभाग में सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर पदस्थ थे।
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0324.jpg)
रिटायर्ड होने वाले थे। सोमवार की सुबह 10:30 बजे उन्होंने ड्राइवर को फोन कर ऑफिस लेट जाने की बात कहते हुए देर से आने कहा। सुबह 11:30 बजे ड्राइवर जीतेंद्र शर्मा उनके घर गए तो दरवाजा बंद था । आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर ड्राइवर जीतेंद्र ने धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया, सामने बरामदे पर से भूसाखरे की फांसी पर लटकी लाश मिली। उन्होंने गमछे से पंखे के हुक को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी । ड्राइवर की सूचना पर आबकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उनके घर पहुंच गए। विभाग के अधिकारियों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस व घरवालों को दी गई। पुलिस ने फंदे से शव को निकाल कर तलाशी ली तो जेब में सुसाइड नोट मिला। जिसमें उन्होंने लिखा था स्वास्थगत कारणों से मैं फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा हूं। इसमें किसी का दोष नहीं है। किसी को परेशान नहीं किया जाए। पुलिस सुसाइड नोट जब्त कर जांच में जुट गई है।
विभाग ने की थी विदाई की तैयारी
भूसाखरे के रिटायरमेंट पर सुबह से ऑफिस में अधिकारी व कर्मचारी उन्हें सम्मान के साथ विदाई देने के लिए तैयारी में लगे हुए थे । इसी दौरान उनके आने के पहले उनकी मौत की खबर आ गई । जिससे अधिकारी व कर्मचारी तैयारी छोड़कर आनन-फानन में उनके घर पहुंच गए।