बेमेतरा : गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना एवं राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण…

बेमेतरा 03 सितंबर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त एवं संसदीय सचिव श्री विनोद सेवन लाल चन्द्राकर एवं राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त स्काउट श्री अरविन्द मिश्रा के मार्गदर्शन में 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर जिला बेमेतरा में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमे स्काउट गाइड रोवर रेंजर को राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण किया गया साथ ही साथ स्वच्छता अभियान भी चलाया गया अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा पदम जिला आयुक्त स्काउट श्री मिश्रा रहे। कार्यक्रम का आयोजन टाउन हॉल बेमेतरा मे किया गया।

Advertisements

जिसमे 74 स्काउट, 60 गाइड, 18 रोवर एवं 25 रेंजर उपस्थित थे। शिविर संचालक श्री महेश कुमार साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, सहायक श्री अमित कुमार छत्रिय विकासखंड सचिव, श्री सत्यनारायण साहू जिला सचिव, श्री हिरउ राम ध्रुव विकासखंड सचिव,श्री रेवाराम साहू वरिष्ठ स्काउटर , श्रीमती रजनी रेडडी जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, श्रीमती चंद्रकला शर्मा संयुक्त सचिव श्रीमती उर्मिला दिवाकर श्रीमती पूनम सलूजा, श्रीमती जलवती साहू श्री धनुष सिन्हा, श्री टी डी जांगड़े, श्री परमेश्वर साहू श्री मनोज कुमार साहू श्री बीपी चेलक श्री अजय दुबे श्री भगवती साहू , स्काउट गाइड कक्ष प्रभारी श्री लाल सिंह राजपूत श्री प्रवीण राजपूत एवं जिला संगठन आयुक्त धनुष सिन्हा सहित अन्य प्रभारी शिक्षक उपस्थित थे।