बेमेतरा : मोहल्ला क्लास का आकस्मिक निरीक्षण…

बेमेतरा : शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आज सोमवार को जिले के विभिन्न स्कूलों द्वारा संचालित मोहल्ला क्लास का आकस्मिक निरीक्षण किया। टीम द्वारा प्रातः 10:30 बजे प्राथमिक शाला डूंड़ा के मोहल्ला क्लास का निरीक्षण किया गया। जिसका संचालन ग्राम के सामुदायिक भवन में किया जा रहा है। मोहल्ला क्लास में 46 बच्चे उपस्थित मिले। सहायक जिला मिशन समन्वयक श्री कमलनारायण शर्मा द्वारा 11:00 बजे प्राथमिक शाला केशडबरी का निरीक्षण किया गया जहां कक्षा पहली से तीसरी यादव भवन, कक्षा चैथी से पांचवी कलामंच में मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है,

Advertisements

सभी जगह में कोविड-19 के निर्देशो का पालन किया जा रहा है। माध्यमिक शाला डूंड़ा में सोमवार को मोहल्ला क्लास का संचालन किया जायेगा। तत्पश्चात् प्राथमिक शाला कोदवा का निरीक्षण किया गया। जहां पर 52 बच्चे उपस्थित थे। उच्च प्राथमिक शाला कोदवा में प्रधान पाठक श्री बलदाऊ सिंह पटेल स्वंय कक्षा 8वी के बच्चों को अध्यापन कार्य करा रहे थे। हायर सेकण्डरी स्कूल में प्रभारी प्राचार्य के निर्देश से कक्षा का संचालन किया जा रहा है। जिसमें 12 बच्चे मोहल्ला क्लास में उपस्थित मिले। प्राथमिक शाला राखी में मंगल भवन में कक्षा संचालन किया जा रहा है। जहां 50 बच्चें उपस्थित थे।   

                           
    संकुल केन्द्र देवकर का निरीक्षण किया गया। संकुल केन्द्र में पाठ्यपुस्तक प्राप्त हो गया है। पुस्तक वितरण की तैयारी चल रहा था। सभी संचालित मोहल्ला क्लास के शिक्षको को सेतु पाठ्यक्रम और ट्यूनिक आॅफ स्कूल के विशय में बताया गया। उच्च प्राथमिक शाला में शिक्षा सारथी बच्चों को पढ़ाते हुए मिले। कुल 25 बच्चे उपस्थित मिले। कन्या प्राथमिक शाला देवकर में गतिविधि के साथ मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है। बच्चे सहायक सामग्री के साथ अध्यापन करते हुए पाया गया। कुल 22 बच्चें गतितिधि के साथ अध्यापन कर रहे थे। शिक्षिका श्रीमती मेमूना सुल्ताना पूरे समय तक गतिविधि कराते रही।