बेमेतरा 22 दिसम्बर 2020/ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम योजना अन्तर्गत जिले में संचालित शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट अंगे्रजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर आज मंगलवार को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के द्वारा मैथ्स लैब का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर श्रीमती मधुलिका तिवारी जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा रामानुजन मैथ्स लैब का फीता काटकर किया गया।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं अतिथि के द्वारा मैथ्स लैब का निरीक्षण किया गया और शिक्षकों के द्वारा बनाए गए विभिन्न मैथ्स टीएलएम का निरीक्षण किया गया और शिक्षकों के द्वारा टीएलएम के माध्यम से विद्यार्थियों को गणित के अवधारणाओं को समझाने के नवीन तरीके से अवगत कराया गया। अतिथियों द्वारा शिक्षकों के किये गये कार्यो की प्रशंसा करते हुए उन्हे मार्गदर्शन करते हुए कहां गया कि गणित विषय का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है इसके बिना जीवन अधूरा रहता है, इसके साथ ही कलेक्टर के द्वारा रामानुजन मैथ्स लैब की सराहना करते हुए कहा कि इस कोरोना काल में भी शिक्षकों ने कड़ी मेहनत किया और मैथ्स लैब को नवीनता प्रदान की. और उन्होंने आशा करते हुए कहा की आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती सुदेशा चटर्जी ने विद्यालय के पूरे शिक्षकों का एवं छात्रों का आभार प्रकट किया। कलेक्टर द्वारा विद्यालय के निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते हुए समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया।