राजनांदगांव: डोंगरगढ़ के आशीष मोटघरे को मिली सफलता की चाबी…

राजनांदगांव 22 दिसम्बर 2020/ कोशिश भी कर, उम्मीद भी रख, रास्ता भी चुन, फिर इसके बाद थोड़ा मुकद्दर तलाश कर। निदा फाजली की यह नज्म डोंगरगढ़ के श्री आशीष मोटघरे के लिए सार्थक साबित हुई। डोंगरगढ़ के श्री आशीष मोटघरे ने आईटीआई का डिप्लोमा किया था और स्वयं का व्यवसाय आरंभ करना चाहते थे। इसी सोच के साथ वे आगे बढ़े और उन्हें सफलता की चाबी मिली। उन्हें मदद मिली जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 15 लाख रूपए की राशि उद्योग विभाग से स्वीकृत होने के बाद श्री आशीष मोटघरे ने स्वयं का ट्रेक्टर ट्राली निर्माण एवं रिपेयरिंग का वर्कशॉप आरंभ किया। कठिन परिश्रम से शुरू किया गया व्यवसाय आज फल-फूल रहा है और आज यह वर्कशॉप डोंगरगढ़ क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है। श्री आशीष एक सफल उद्यमी बने और इस वर्कशॉप में उन्होंने 15 लोगों को रोजगार भी प्रदान किया है। आज उन्हें प्रतिमाह 40 हजार रूपए की आमदनी हो रही है। उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रति आभार व्यक्त किया।

Advertisements